क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने पुष्टि की है कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर जारी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को भारतीय खिलाड़ियों पर हुई नस्लीय टिप्पणी की जांच शुरू कर दी गई है। एससीजी के दर्शक दीर्घा से हुई नस्लीय टिप्पणी के कारण खेल कुछ समय तक रुका रहा। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उस स्थान का मुआयना किया, जहां से मोहम्मद सिराज के अनुसार आवाज आई थी। कई लोगों से पूछताछ की गई और फिर करीब छह लोगों को लेकर पुलिस स्टैंड से बाहर चली गई।
सीए ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 86वें ओवर के समापन के बाद सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दर्शकों द्वारा की गई टिप्पणी की न्यू साउथ वेल्स पुलिस के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी है।"
भारतीय टीम ने मैच के तीसरे दिन शनिवार को दर्शकों की तरफ से मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी करने की शिकायत की थी। रविवार को भी यह जारी रहा और सिराज ने इस मामले को उठाया।