AUS vs IND: There is no change of plan for Cheteshwar Pujara for Sydney test, Says Pat Cummins (Pat Cummins(Credit-Google))
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा है कि भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शांत स्वभाव के खिलाड़ी हैं और मेलबर्न में अपने पहले टेस्ट मैच में वह आत्मविश्वास से भरे दिखे। कमिंस और गिल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स में एक साथ खेलते हैं।
गिल ने अपने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 65 गेंदों पर 45 रन बनाए। दूसरी पारी में उनके बल्ले से नाबाद 35 रन निकले।
कमिंस ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, "शुभी (शुभमन गिल) अच्छे लग रहे थे। आप जानते हो कि वह काफी शांत स्वभाव के खिलाड़ी हैं, ज्यादा परेशान नहीं दिखते हैं। पहले टेस्ट मैच में वह आत्मविश्वासी दिखे। वह जिस तरह से खेलते हैं उसी तरह से खेल रहे थे, मौका मिलने पर गेंदबाजों पर प्रहार कर रहे थे।"