ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच इस समय एक-एक रन के लिए जूझते हुए नजर आ रहे हैं। फिर चाहे न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की बात करें या पिछले कुछ वनडे मुकाबलों की। फिंच बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं और अब तो टी-20 वर्ल्ड कप से पहले कंगारू टीम की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं।
पिछले साल भी फिंच ने टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान बल्ले से कुछ खास नहीं किया था लेकिन उनकी कप्तानी में कंगारू टीम चैंपियन बनने में सफल रही थी। लेकिन इस बार भी ऐसा होगा ये कहना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि फिंच के बल्ले से रन बिल्कुल भी नहीं निकल रहे हैं और अगर किसी टीम का ओपनर अच्छी फॉर्म में ना हो तो उस टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
फिंच पिछली 11 पारियों में 5 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। पिछले 12 वनडे मैचों में उनके हालिया स्कोर 0, 0, 44, 14, 62, 0, 0, 15, 1, 5, 5, 0 रहे हैं। अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ फिंच का वनडे रिकॉर्ड देखा जाए तो वो भी काफी खराब है। ब्लैककैप्स के खिलाफ 12 वनडे मैचों में वो बल्ले से सिर्फ 14.75 की औसत से रन बना पाए हैं।