Advertisement

'मैं शून्य पर सवार हूं', कहीं कैप्टन फिंच ही ना बन जाएं अपनी टीम पर बोझ

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। उनके बल्ले से एक रन निकलना भी मुश्किल हो गया है और अब तक वो 11 पारियों में 5 बार 0 पर आउट हो चुके हैं।

Advertisement
Cricket Image for 'मैं शून्य पर सवार हूं', कहीं कैप्टन फिंच ही ना बन जाएं अपनी टीम पर बोझ
Cricket Image for 'मैं शून्य पर सवार हूं', कहीं कैप्टन फिंच ही ना बन जाएं अपनी टीम पर बोझ (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Sep 08, 2022 • 04:10 PM

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच इस समय एक-एक रन के लिए जूझते हुए नजर आ रहे हैं। फिर चाहे न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की बात करें या पिछले कुछ वनडे मुकाबलों की। फिंच बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं और अब तो टी-20 वर्ल्ड कप से पहले कंगारू टीम की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
September 08, 2022 • 04:10 PM

पिछले साल भी फिंच ने टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान बल्ले से कुछ खास नहीं किया था लेकिन उनकी कप्तानी में कंगारू टीम चैंपियन बनने में सफल रही थी। लेकिन इस बार भी ऐसा होगा ये कहना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि फिंच के बल्ले से रन बिल्कुल भी नहीं निकल रहे हैं और अगर किसी टीम का ओपनर अच्छी फॉर्म में ना हो तो उस टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

Trending

फिंच पिछली 11 पारियों में 5 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। पिछले 12 वनडे मैचों में उनके हालिया स्कोर 0, 0, 44, 14, 62, 0, 0, 15, 1, 5, 5, 0 रहे हैं। अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ फिंच का वनडे रिकॉर्ड देखा जाए तो वो भी काफी खराब है। ब्लैककैप्स के खिलाफ 12 वनडे मैचों में वो बल्ले से सिर्फ 14.75 की औसत से रन बना पाए हैं।

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

ऐसे में अगर फिंच का ये खराब फॉर्म जल्द खत्म नहीं हुआ तो ऑस्ट्रेलिय़ा की राह मुश्किल होने वाली है और हो सकता है कि फिंच को खराब फॉर्म के चलते कप्तानी से तो हटाया ही जाए साथ ही में टीम से भी उनकी छुट्टी हो सकती है। ऐसे में आने वाला भारत दौरा भी फिंच के लिए जरूरी होगा।

Advertisement

Advertisement