ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) जो भारत के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे। क्या वो एडिलेड में होने वाले दूसरे मैच तक फिट हो पाएंगे या नहीं इस पर लगातार सस्पेंस बना हुआ है। अब इस चीज पर खुद मार्श ने कहा है कि वह आगामी डे-नाइट टेस्ट मैच में खेलने के लिए तैयार हैं।
जब ऑलराउंडर मार्श से एक इंटरव्यू में उनकी फिटनेस को लेकर पूछा गया तो , तो उन्होंने कहा, "शरीर बिल्कुल ठीक है, हां। मैं खेलने के लिए तैयार हूं। मैं वहां होऊँगा। दूसरे टेस्ट मैच से पहले मार्श का फिट होना ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए अच्छी बात है। मार्श के होने से टीम को मजबूती मिलेगी। आपको बता दे कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में 295 रन के विशाल अंतर से हरा दिया था।
मार्श ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में एक विकेट चटकाया था। वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने पहली पारी में 6(19) और दूसरी पारी में 47(67) रन का योगदान दिया था। भारत इस मैच की पहली पारी में 150 के स्कोर पर सिमट गया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 के स्कोर पर लुढ़क गया था और भारत को 46 रन की बढ़त मिल गयी।