Australia beat New Zealand by 3 wickets in first day night test match ()
एडिलेड, 30 नवंबर | ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड ओवल में हुए ऐतिहासिक डे-नाइट के टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को मैच के तीसरे दिन रविवार को तीन विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने इसके साथ ही तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला भी 2-0 से अपने नाम कर ली।
जोश हैजलवुड (70-6) की बेहद धारदार गेंदबाजी के बल पर न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 208 रनों पर समेटने के बाद चौथी पारी में मिले 187 रनों के लक्ष्य को 51 ओवरों में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया।
हैजलवुड को प्लेयर ऑफ द मैच और डेविड वॉर्नर को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। करियर का 12वां टेस्ट खेल रहे हैजलवुड ने पारी में और मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ हासिल किया। हैजलवुड ने पहली पारी में तीन विकेट चटकाए थे।