टीम इंडिया 85 रन पर ऑलआउट, ऑस्ट्रेलिया के हाथो T20 वर्ल्ड कप वॉर्मअप मैच में मिली करारी हार (Image Source: Google)
डार्सी ब्राउन (Darcie Brown) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार (6 फरवरी) को केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में खेले गए महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के वॉर्मअप मैच में भारत को 44 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के 129 रन के जवाब में भारत की टीम 15.1 ओवर में 85 रनों पर ऑलआउट हो गई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम को 6 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते रहे। नंबर 11 पर बल्लेबाजी करने उतरी अंजली शरवानी और दीप्ति शर्मा (नाबाद) ने सर्वाधिक 15-15 रन बनाए। टीम की 8 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी।
ऑस्ट्रेलिया के लिए डार्सी ब्राउन ने 17 रन देकर चार विकेट लिए। इसके अलावा एश्ले गार्डनर ने दो, किम हार्थ, एलिसा पेरी और जेस जॉनसन ने एक-एक विकेट हासिल किया।