Australia defeat South Africa to close in on World Test Championship final(icc twitter) (Image Source: IANS)
ऑस्ट्रेलिया ने इस सीजन में टेस्ट मैचों में घर में अपनी ना हारने के सिलसिले को बरकरार रखा है। रविवार को ब्रिस्बेन में दक्षिण अफ्रीका पर शानदार छह विकेट की निर्णायक जीत के साथ अगले साल होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह बनाने के करीब पहुंच गया है।
आईसीसी ने एक बयान में कहा कि इस जीत से ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका के शीर्ष पर आगे बढ़ गया है, जबकि भारत दक्षिण अफ्रीका से आगे दूसरे स्थान पर पहुंच गया है, जबकि दक्षिण अफ्रीका तीसरे स्थान पर आ गया है।
ऑस्ट्रेलिया अब 76.92 जीत प्रतिशत रखता है, भारत (55.77) अब दक्षिण अफ्रीका (54.55) से आगे है। भारत ने चटगांव में बांग्लादेश पर 188 रन की जीत के बाद दूसरे स्थान पर लंबी छलांग लगाई है।