भारत से डरा ऑस्ट्रेलिया का यह बड़ा दिग्गज, ऑस्ट्रेलियन टीम को दी नसीहत
कोलकाता, 30 अगस्त | श्रीलंका दौरे पर आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की की असफलता के सिलसिले को देखते हुए पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ ने कहा है कि आस्ट्रेलियाई टीम को अगले वर्ष मार्च में भारत दौरे पर जाने तक अपने
कोलकाता, 30 अगस्त | श्रीलंका दौरे पर आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की की असफलता के सिलसिले को देखते हुए पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ ने कहा है कि आस्ट्रेलियाई टीम को अगले वर्ष मार्च में भारत दौरे पर जाने तक अपने प्रदर्शन में बड़े स्तर पर सुधार करने की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि आस्ट्रेलिया अगले वर्ष मार्च में चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलने भारत दौरे पर आ रही है। OMG: इंग्लैंड ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बनाया वन डे इतिहास का सबसे बड़ा टीम स्कोर
यहां एक उत्पाद के लांच में शामिल मैक्ग्राथ ने कहा, "आस्ट्रेलियाई टीम को कुछ मामलों में सुधार करना है। एकबार वे अपने घर लौट जाएंगी तो वे अच्छा प्रदर्शन करना शुरू कर देंगी। लेकिन अगले वर्ष मार्च में भारत दौरे के लिए उन्हें बड़ा सुधार करने की जरूरत है, खासकर श्रीलंका में स्पिन के अनुकूल पिचों पर उनके प्रदर्शन को देखते हुए।"
Trending
मैक्ग्राथ ने कहा, "अगर वे इसमें सुधार नहीं करते तो उन्हें यहां भारत में बड़ी मुसीबत झेलनी पड़ेगी।" OMG: इस ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी को जान से मारने का बनाया गया है प्लान
गौरतलब है कि आस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका दौरे पर अब तक अपने तीनों टेस्ट मैच 100 से अधिक रनों के अंतर से हारी है और भारतीय उपमहाद्वीप में उसे बीती तीन टेस्ट श्रृंखलाएं गंवानी पड़ी हैं।
मैक्ग्राथ ने कहा, "नाथू सिंह जैसे गेंदबाज बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत में युवा खिलाड़ियों में सीखने का गजब का जज्बा है।" 5 ऐसे मौके जब धोनी साबित हुए फुस्स, नहीं जीता पाए भारत को
भारत में युवा तेज गेंदबाजों के साथ काम करने के बारे में मैक्ग्राथ ने कहा, "मैंने जसप्रीत बुमराह और वरुण एरॉन के साथ थोड़ा समय बिताया है। वे बेहतरीन गेंदबाज हैं और उनके पास तेजी भी है।" BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान