ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेली (Big Bash League 2024-25) जा रही है जहां टूर्नामेंट के बीच देश के बड़े खिलाड़ियों से जुड़ी एक गुड न्यूज सामने आई है। दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में जलवा बिखरने के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपना टेस्ट मोड ऑफ करके टी20 मोड ऑन करने वाले हैं। इसी बीच देश के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) भी बिग बैश लीग खेलते हुए रंग जमाते नज़र आएंगे।
स्टीव स्मिथ ने घर पर खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने इस पांच मैचों की सीरीज में कुल 9 इनिंग खेली जिसके दौरान उनके बैट से कुल 314 रन निकले। यहां उन्होंने दो पारियों में शतक भी जड़ा जिससे टीम की स्थिति और भी मजबूत हुई। गौरतलब है कि अब ये दिग्गज बल्लेबाज़ अपनी नेशनल ड्यूटी पूरी करने के बाद सिडनी सिक्सर्स के लिए बिग बैश लीग में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने वाला है।
Australian Test players set to light up #BBL14
— KFC Big Bash League (@BBL) January 7, 2025
Full update in the Big Bash app pic.twitter.com/RLFfUJeKfA
BBL के मौजूदा सीजन में स्टीव स्मिथ की उपलब्धता कंफर्म हो गई है और वो सिडनी सिक्सर्स के लिए 11 जनवरी से सीजन के आखिरी तीन मैचों के लिए उपलब्ध रहने वाले हैं। सिर्फ स्टीव स्मिथ ही नहीं, उनके अलावा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने वाले साथी खिलाड़ी जैसे एलेक्स कैरी (एडिलेड स्ट्राइकर्स), ब्यू वेबस्टर (मेलबर्न स्टार्स), मिचेल मार्श (पर्थ स्कॉर्चर्स), झाई रिचर्डसन (पर्थ स्कॉर्चर्स), सीन एबॉट (सिडनी सिक्सर्स) और सैम कोंस्टास (सिडनी थंडर) भी पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
Who's keen to see these guys in #BBL14? pic.twitter.com/pkUnQu1xw0
— KFC Big Bash League (@BBL) January 7, 2025