फिंच ICC की T20 रैकिंग में तीसरे नंबर पर काबिज हैं इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया की वनडे और T20 टीम के कप्तान भी हैं। ऐसे में उनपर किसी भी टीम की दिलचस्पी ना होना यह काफी हैरान कर देने वाली बात है। फिंच ने 66 टी-20 मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया है। फिंच ने 154.05 की स्ट्राइक रेट से अब तक 1395 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 172 का रहा है। उनके नाम 2 शतक व 12 अर्धशतक हैं।
आईपीएल में कुछ खास नहीं कर सके हैं फिंच: आरोन फिंच ने आईपीएल के 87 मैचों में 25.70 की औसत से 2005 रन बनाए हैं। आरोन फिंच ने आईपीएल में 14 बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं और उनका उच्चतम स्कोर 88 रन का है। वहीं आईपीएल सीजन 13 में फिंच ने 12 मैच खेले और 22.33 की सामान्य औसत से महज 268 रन बनाए।
Goodness me, Aaron Finch swinging harder than than the early morning crowd at Melbas #BBL10 pic.twitter.com/t2X5xjIC5k
— KFC Big Bash League (@BBL) December 29, 2020