Australia vs England 3rd Test Match Prediction, Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकाबला बुधवार, 17 दिसंबर से एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार सुबह 05:00 AM बजे से शुरू होगा।
गौरतलब है मौजूदा एशेज का पिछला मुकाबला ब्रिस्बेन के द गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जिसे मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने बेहद ही आसानी से अपनी दूसरी इनिंग में 66 रनों का लक्ष्य हासिल करके 8 विकेट से जीता। इसी के साथ उन्होंने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। ऐसे में अगर वो एडिलेड टेस्ट भी जीत जाते हैं तो एशेज सीरीज 2025-26 भी अपने नाम कर लेंगे। कुल मिलाकर सीरीज में बने रहने के लिए इंग्लैंड को सीरीज का तीसरा टेस्ट जीतना या किसी भी हाल में ड्रॉ करवाना होगा।
AUS vs ENG 3rd Test, Ashes 2025: मैच से जुड़ी जानकारी