Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर हासिल किया 'बड़ा रिकॉर्ड', ऐसा कर ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम को किया पीछे

एलिसा हेली (65), एलिस पेरी (नाबाद 56) और एश्ल गार्डनर (नाबाद 53) रनों की शानदार पारियां तथा मेगन शूट (4/32) की बेहतरीन गेंदबाजी की वजह से ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने न्यूजीलैंड को यहां बे ओवल मैदान पर खेले गए

Advertisement
Cricket Image for Australia Womens Team Defeated New Zealand By 6 Wickets And Achieve Their 22nd Con
Cricket Image for Australia Womens Team Defeated New Zealand By 6 Wickets And Achieve Their 22nd Con (Australia Women's Cricket Team (Image Source: Google))
IANS News
By IANS News
Apr 04, 2021 • 04:08 PM

एलिसा हेली (65), एलिस पेरी (नाबाद 56) और एश्ल गार्डनर (नाबाद 53) रनों की शानदार पारियां तथा मेगन शूट (4/32) की बेहतरीन गेंदबाजी की वजह से ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने न्यूजीलैंड को यहां बे ओवल मैदान पर खेले गए पहले वनडे मुकाबले में छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

IANS News
By IANS News
April 04, 2021 • 04:08 PM

ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ ही लगातार 22वां वनडे मैच जीता और ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के 2003 में लगातार वनडे मैच जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ा।

Trending

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने लॉरेन डाउन के 134 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 90 रन के दम पर 48.5 ओवर में 212 रन बनाए। देखें स्कोरकार्ड

लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हेली के 68 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 65 रन, एलिस के 79 गेंदों पर सात चौकों के सहारे नाबाद 56 तथा गार्डनर के 41 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 53 रनों की बदौलत 38.3 ओवर में चार विकेट पर 215 रन बनाकर मैच जीत लिया।

न्यूजीलैंड की पारी में एमेलिया केर ने 33 और एमी सैथरवेट ने 32 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से शूट के अलावा निकोला कैरी ने तीन विकेट और गार्डनर ने एक विकेट लिया। न्यूजीलैंड की ओर से जेस केर, हनाह रोव, एमेलिया केर और सैथरवेट ने एक-एक विकेट लिया।
 

Advertisement

Advertisement