Advertisement

NZ vs AUS: रेचल हेन्स की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 71 रनों से हराया, जीत के साथ कंगारूओं का 2-0 से सीरीज पर कब्जा

सलामी बल्लेबाज रेचल हेन्स (87) की अर्धशतकीय पारी से ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने यहां बे ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 71 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त

Advertisement
Cricket Image for Australia Womens Team Defeated New Zealand By 71 Runs By Rachel Haynes Innings
Cricket Image for Australia Womens Team Defeated New Zealand By 71 Runs By Rachel Haynes Innings (Rachael Haynes (Image Source: Google))
IANS News
By IANS News
Apr 07, 2021 • 04:49 PM

सलामी बल्लेबाज रेचल हेन्स (87) की अर्धशतकीय पारी से ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने यहां बे ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 71 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

IANS News
By IANS News
April 07, 2021 • 04:49 PM

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने हेन्स के 105 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 87 रनों की बदौलत 50 ओवर में सात विकेट पर 271 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 45 ओवर में 200 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

Trending

हेन्स को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की वनडे में यह लगातार 23वीं वनडे जीत है।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान मेग लेनिंग ने 49 रन, एलिसा हेली ने 44 और बेथ मूनी ने 26 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से लीग कासपेरेक ने छह विकेट और कप्तान एमी सैथरवेट ने एक विकेट लिया।

न्यूजीलैंड की पारी में एमेलिया केर ने सर्वाधिक 47, ब्रूक हालीडे ने 32, हेली जेंसन ने 28 और मैडी ग्रीन ने 23 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेस जोनासेन ने तीन विकेट, जॉíजया वारेहम ने दो विकेट और टाइला वलामिंक तथा मेगन शूट ने एक-एक विकेट लिया। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला इसी मैदान पर 10 अप्रैल को खेला जाएगा।

Advertisement

Advertisement