भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के तीसरे दिन एक नहीं बल्कि कई मजेदार पल देखने को मिले। इसी कड़ी में एक मजेदार घटना तब देखने को मिली जब भारत ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट गंवा दिए थे और कैमरुन ग्रीन की गेंद पर मोहम्मद सिराज को अंपायर ने भी आउट दे दिया था और अंपायर का फैसला देखकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैदान से बाहर जाने लगे लेकिन तभी इस घटना में ट्विस्ट आ गया।
दरअसल, अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद आखिरी बल्लेबाज मोहम्मद सिराज ने रिव्यू लेने का फैसला किया लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सिराज के इस रिव्यू को देखे बिना ही मैदान से बाहर जाने लगे, लेकिन जब टीवी अंपायर ने रिप्ले देखा तो उसमें साफ देखा जा सकता था कि गेंद मोहम्मद सिराज के पैड पर लगने से पहले उनके बल्ले से लगी थी और इसीलिए थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलने के लिए कहा।
थर्ड अंपायर का फैसला देखने के बाद ऑस्ट्रेलयाई खिलाड़ी हंसते हुए दिखे और बाउंड्री लाइन से वापस अपनी फील्डिंग पोजिशन पर लौट आए। ये नजारा भारतीय पारी के 69वें ओवर में देखने को मिला। ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ हुई इस कॉमेडी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस भी फनी-फनी कमेंट्स कर रहे हैं।
Itni bhi jaldi kaha he guys
— Yogesh Rakh (@yogeshrakh222) June 9, 2023
Australians #WTCFinal2023 #WTCFinal #aussie
No ball #Lord #AinkyaRahane #WTCFinal2023 #INDvAUS #Australians pic.twitter.com/rlecfTKfDd