Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ हो गई कॉमेडी, बाहर जा रही थी पूरी टीम फिर बाउंड्री से लौटे वापस

WTC Final के तीसरे दिन एक ऐसी मजेदार घटना देखने को मिली जो अक्सर आप नहीं देखते हैं। ये मज़ेदार घटना तब देखने को मिली जब भारतीय टीम के 9 विकेट गिर चुके थे।

Advertisement
VIDEO: ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ हो गई कॉमेडी, बाहर जा रही थी पूरी टीम फिर बाउंड्री से लौटे वापस
VIDEO: ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ हो गई कॉमेडी, बाहर जा रही थी पूरी टीम फिर बाउंड्री से लौटे वापस (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jun 09, 2023 • 10:12 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के तीसरे दिन एक नहीं बल्कि कई मजेदार पल देखने को मिले। इसी कड़ी में एक मजेदार घटना तब देखने को मिली जब भारत ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट गंवा दिए थे और कैमरुन ग्रीन की गेंद पर मोहम्मद सिराज को अंपायर ने भी आउट दे दिया था और अंपायर का फैसला देखकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैदान से बाहर जाने लगे लेकिन तभी इस घटना में ट्विस्ट आ गया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
June 09, 2023 • 10:12 PM

दरअसल, अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद आखिरी बल्लेबाज मोहम्मद सिराज ने रिव्यू लेने का फैसला किया लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सिराज के इस रिव्यू को देखे बिना ही मैदान से बाहर जाने लगे, लेकिन जब टीवी अंपायर ने रिप्ले देखा तो उसमें साफ देखा जा सकता था कि गेंद मोहम्मद सिराज के पैड पर लगने से पहले उनके बल्ले से लगी थी और इसीलिए थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलने के लिए कहा।

Trending

थर्ड अंपायर का फैसला देखने के बाद ऑस्ट्रेलयाई खिलाड़ी हंसते हुए दिखे और बाउंड्री लाइन से वापस अपनी फील्डिंग पोजिशन पर लौट आए। ये नजारा भारतीय पारी के 69वें ओवर में देखने को मिला। ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ हुई इस कॉमेडी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस भी फनी-फनी कमेंट्स कर रहे हैं।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो इस फाइनल की पहली पारी में भारतीय टीम 296 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई जिसका मतलब ये था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहली पारी के आधार पर 173 रनों की बड़ी लीड मिल गई। हालांकि, ये लीड और भी बड़ी हो सकती थी मगर तीसरे दिन भारतीय टीम के लिए अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने शतकीय साझेदारी करके भारत को थोड़ा वापसी का मौका दिया। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम के गेंदबाज दूसरी पारी में कैसी गेंदबाजी करते हैं।

Advertisement

Advertisement