Advertisement
Advertisement
Advertisement

वॉटसन ने पढ़नें की आदत को बढावा देने के लिये लांच की बच्चों की किताब

ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन ने पढ़नें की आदत को बढावा देने के लिये बच्चों की एक किताब लांच की है। वॉटसन को बच्चों की एक

Advertisement
Shane Watson
Shane Watson ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 25, 2015 • 05:06 PM

नई दिल्ली, 25 मार्च (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन ने पढ़नें की आदत को बढावा देने के लिये बच्चों की एक किताब लांच की है। वॉटसन को बच्चों की एक किताब में स्टार बताया गया है। किताब का प्रकाशन गैर लाभार्थ संगठन रूम टू रीड ने किया है जो एशियाई और अफ्रीकी देशों में आईसीसी के साथ मिलकर शिक्षा में लिंग समानता और साक्षरता के लिये कार्यरत है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 25, 2015 • 05:06 PM

किताब की शुरूआती 2500 प्रतियों का प्रकाशन बांग्ला में किया जायेगा और इसे बांग्लादेश के स्कूलों में बांटा जायेगा। दूसरे स्कूलों के लिये आने वाले समय में इसे फिर से छापकर बांटा जायेगा। बच्चों की किताब ‘ड्रीम बिग’ एक लड़के रतुल की कहानी है जो अपने हीरो शेन वॉटसन को टीवी पर देखकर उससे मिलने के सपने देखता है। यह किताब बच्चों को बड़े सपने देखने और मेहनत के साथ उन्हें सच करने की प्रेरणा देती है। वॉटसन ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर किताब के लांच के मौके पर कहा, ‘‘बच्चों के समग्र विकास के लिये पढ़नें की आदत बहुत जरूरी है। मैं दुनिया भर के बच्चों से कहना चाहता हूं कि बड़े सपने देखो और उन्हें पूरा करने की कोशिश करो।’’

Trending

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement