Axar Patel Clean Bowled Mohammad Rizwan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में भारत को जीत के लिए 242 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरूआत खास नहीं रही औऱ 47 रन के कुल स्कोर तक बाबर आजम औऱ इमाम उल हक आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान और साउद शकील ने मिलकर पारी को थोड़ा संभाला और 104 रन की साझेदारी की, लेकिन इस दौरान रनों की रफ्तार बहुत धीमी रही।
इस साझेदारी को तोड़ने का काम अक्षर पटेल ने किया। 34वें ओवर की दूसरी गेंद पर अक्षर ने रिजवान को क्लीन बोल्ड करके भारत को बहुत बड़ी सफलता दिलाई। रिजवान ने अक्षर की गेंद पर आगे निकलकर छक्का लगाने की कोशिश की लेकिन वो पूरी तरह से चूक गए और बोल्ड हो गए। रिजवान के आउट होते ही पाकिस्तान की पारी बिखर गई और एक के बाद एक विकेट गिरते रहे।
पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा साउद ने 76 गेंदों में पांच चौकों क मदद से 62 रन की पारी खेली। वहीं, रिजवान ने 77 गेंदों में 46 रन बनाए। खुशदिल शाह 39 गेंदों में 38 रन बनाए, जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने 49.4 ओवर में 241 रन बना पाई। भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव ने 3 विकेट, हार्दिक पांड्या 2 विकेट, हर्षित राणा अक्षर पटेल औऱ रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
Md. RIZWAN vs AXAR PATEL #INDvsPAKpic.twitter.com/P2Iv3LRGi1
— Lucifer (@LuciferCric) February 23, 2025