टी-20 ब्लास्ट में समरसेट और ग्लेमॉर्गन के बीच हुए मैच में बाबर आजम ने समरसेट के तरफ से खेलते हुए 62 गेंदों में 114 रनों की तूफानी पारी खेली । अपनी इस पारी के दौरान आजम ने 9 चौके और 5 छक्के ज। इसी के साथ उन्होंने टी -20 में अपने 5000 रन पूरे कर लिए। उन्होंने 145 पारियों में यह कारनामा किया है और पारियों के आधार पर टी-20 मैचों में सबसे तेज 5000 रन बनाने के मामलें में आजम अब तीसरे स्थान पर पहूंच गए है।
सबसे तेज 5000 टी-20 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज एरॉन फिंच का रिकॉर्ड तोड़ा।
टी-20 में सबसे तेज 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है। गेल ने अपने टी 20 करियर के 5000 रन 132 पारियों में पूरे किये है। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के ओपनर शॉन मार्श मौजूद है जिन्होंने 144 पारियों में यह कारनामा किया है।
तीसरे पर बाबर आजम तो वहीं चौथे पर ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर के कप्तान एरॉन फिंच मौजूद है जिन्होंने 159 पारियों में अपने टी-20 करियर के 5000 रन पूरे किये है। पांचवें नंबर पर न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गुप्टिल मौजूद है जिन्होंने 5000 रन बनाने की उपलब्धि 163 पारियों में की है।