जिस दिन का भारतीय फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे आखिरकार वो दिन आ ही गया। 23 अक्तूबर यानि रविवार को टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का सामना टीम इंडिया से होने वाला है। बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने पिछले साल खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को 10 विकेट से हराया था ऐसे में टीम इंडिया एकतरह से उस हार का बदला लेने के लिए भी बेताब होगी।
इस मैच से पहले दोनों कप्तानों ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। हालांकि, इस दौरान एक पत्रकार ने बाबर से एक ऐसा सवाल पूछ लिया जिसका बाबर ने बहुत आत्मविश्वास के साथ जवाब दिया। एक रिपोर्टर ने पूर्व क्रिकेटरों द्वारा की गई टिप्पणियों का जिक्र करते हुए बाबर से पूछा कि, “आप और रिजवान, ये दोनो ही बल्लेबाज हैं। बाकी कोई इतना कामयाब नहीं है। अगर आप दो को आउट कर देंगे तो इंडिया मैच जीत जाएगा। ये मीडिया से नहीं आ रहा है, ऐसा पूर्व क्रिकेटर कह रहे हैं।”
इस सवाल का जवाब बाबर ने कुछ ऐसा दिया कि रिपोर्टर की बोलती बंद हो गई, बाबर ने कहा, "देखें सर, ये तो मैच के दिन ही पता चलेगा। आप कभी कुछ नहीं कह सकते, ये टी 20 है और उस दिन, कोई भी खिलाड़ी सरप्राइज कर सकता है। कोई भी खिलाड़ी मैच जीता सकता है और हमारे खिलाड़ियों पर मुझे पूरा विश्वास है। मध्यक्रम ने हमें पहले भी कई मैच जितवाए हुए हैं। एक कप्तान के रूप में, मैं उन पर विश्वास करता हूं। कुछ भी हो सकता है, हर चीज के लिए तैयार रहना चाहिए।"