पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ के घर खुशखबरी आई है। वो अब पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी मुजना मसूद मलिक ने बेटे को जन्म दिया है। ये खबर सबसे पहले उनके जिगरी दोस्त और पाकिस्तान टीम के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी ने शेयर की। शाहीन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी और X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करके भाई हारिस को बधाई दी। उन्होंने लिखा- "मेरा भाई हारिस रऊफ अब अब्बा बन गया है। अल्लाह उसे और उसके बेटे को खुश रखे।"
हारिस रऊफ की शादी दिसंबर 2022 में मुजना मसूद मलिक से हुई थी। शादी के एक साल बाद उनके घर ये खुशखबरी आई है। शाहीन अफरीदी के साथ-साथ शादाब खान ने भी रऊफ को दिल से मुबारकबाद दी। तीनों खिलाड़ी अभी पाकिस्तान की टी20 टीम में हैं जो न्यूजीलैंड के दौरे पर जाने वाली है।
My brother HarisRauf14 heartfelt congratulations on the birth of your baby boy Wishing you and your family endless joy and happiness.
mdash; Shaheen Shah Afridi (iShaheenAfridi) March 10, 2025
वैसे अभी ये साफ नहीं है कि बेटे के जन्म के बाद हारिस रऊफ न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलेंगे या नहीं। लेकिन सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, उसमें वो टीम के साथ प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं। तो लग रहा है कि वो सीरीज के लिए तैयार हैं।