Advertisement

युवराज सिंह के फैंस के लिए बुरी खबर, पिता योगराज हुए हॉस्पिटल में भर्ती

जुलाई 29, पंचकूला (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता और पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने पंचकूला एक अस्पताल में पेट का सफल ऑपरेशन कराया है। योगराज पिछले काफी दिनों से पेट की तकलीफ से जुझ

Advertisement
युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह
युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 29, 2016 • 12:12 AM

जुलाई 29, पंचकूला (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता और पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने पंचकूला एक अस्पताल में पेट का सफल ऑपरेशन कराया है। योगराज पिछले काफी दिनों से पेट की तकलीफ से जुझ रहे थे जिससे निजाद दिलाने के लिए उन्हें एल्केमिस्ट अस्पताल में भर्ति कराया गया था। करीब चार घंटे तक चली ऑपरेशन के बाद अब योगराज की हालत में सुधार देखने को मिल रहा है। अनुष्का ने कोहली को दिया विराट धोखा, किसी और संग कर ली सगाई।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 29, 2016 • 12:12 AM

आपको बता दे कि युवराज सिंह जो कि पिछले कुछ समय से इंग्लैंड में हैं, जिस कारण वे पिता के ऑपरेशन के वक्त हॉस्पिटल नहीं आ सके, मगर आज उनके आने की खबर है।

Trending

गौरतलब है कि युवी की मां शबनम सिंह और पिता योगराज के बीच अच्छे रिश्ते नहीं हैं जिसके कारण कई सालों पहले दोनों का तलाक हो चुका है। युवी और मां शबनम सिंह गुड़गांव में रहते हैं तो वहीं योगराज का घर पंचकूला है। मगर हां युवराज को क्रिकेटर बनाने में उनके पिता की अहम भूमिका रही है जो जगजाहिर है। हरभजन सिंह ने कोहली के साथ किया बड़ा धोखा।

युवराज सिंह के पिता योगराज भी पूर्व क्रिकेटर रहे हैं, जिन्होंने खेल के दौरान विवादों की वजह से क्रिकेट से दूरी बना ली और फिर पंजाबी फिल्मों में बतौर अभिनेता काम करने लग गए। योगराज कई मौकों पर अपने बेटे की वकालत करने के चक्कर में जहर उगल चुके हैं। युवराज के भारतीय टीम में चयन नहीं किए जाने के बाद योगराज ने भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवर के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को भी आड़े हाथो ले लिया था।

उन्होंने साल 1981 में भारत की तरफ से एक टेस्ट मैच भी खेला था।

हलाकि योगराज के सफल ऑपरेशन की पुष्टि करते हुए डा. आर के बत्रा ने बताया कि अब वे ठीक हैं, लेकिन एक या दो दिन बाद ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement