2nd Test Day 1: बांग्लादेश ने पहले दिन टीम इंडिया के खिलाफ बनाए 3 विकेट पर 107 रन,बारिश के कारण पहले दिन हुआ सिर्फ 35 ओवर का खेल
India vs Bangladesh 2nd Test Day 1 Highlights: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन (27 सितंबर) के अंत तक पहली पारी में
India vs Bangladesh 2nd Test Day 1 Highlights: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन (27 सितंबर) के अंत तक पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं। खराब रोशनी और फिर तेज बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का खेल ही हो सका। पहले दिन के अंत पर मोमिनुल हक और मुशफिकुर रहीम बनाकर नाबाद रहे।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बांग्लादेश की शुरूआत खराब रही और 29 रन के कुल स्कोर तक जाकिर हसन (0) और शादमान इस्लाम (24) की ओपनिंग जोड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गई। इसके बाद मामिनुल और कप्तान नजमुल हुसैन शांतो के बीच 51 रन की साझेदारी हुई। शांतो ने 57 गेंदों में 32 रन की पारी खेली। वहीं मोमिनुल ने 81 गेंदों में नाबाद 40 रन, मुशफिकुर ने 13 गेंदों में नाबाद 6 रन बनाए।
Trending
भारत के लिए पहले दिन आकाश दीप ने 2 विकेट और रविचंद्रन अश्विन ने 1 वितेट अपने खाते में डाला।
UPDATE
— BCCI (@BCCI) September 27, 2024
Due to incessant rains, play on Day 1 has been called off in Kanpur.
Scorecard - https://t.co/JBVX2gyyPf#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/HSctfZChvp
बता दें कि मैदान गिला होने के कारण मुकाबला एक घंटे की देरी से शुरू हुआ था, मैच 9.30 बजे से शुरू होना था, लेकिन शुरू हुआ 10.30 बजे।
गौरतलब है कि इस मुकाबले के लिए भारत उस टीम के साथ ही उतरा है जो चेन्नई टेस्ट में खेली थी। वहीं बांग्लादेश की टीम ने दो बदलाव किए, नाहिद राणा और तस्कीन अहमद की जगह ताइजुल इस्लाम और खालिह अहमद को मौका मिला है। दो टेस्ट मैच की सीरीज में फिलहाल भारतीय टीम 1-0 से आगे है।
टीमें इस प्रकार हैं
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
भारत (प्लेइंग) XI): यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
Only 35 Overs of play were possible today!#INDvBAN pic.twitter.com/221BIwrcMR
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 27, 2024