India vs Bangladesh 1st Test Day 3 Highlights: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के अंत तक दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पक 158 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश की टीम अभी भी जीत के लक्ष्य से 357 रन दूर है।
खराब रोशनी के चलते अंपायरों ने तीसरे दिन का खेल जल्दी खत्म करने का फैसला किया। दिन के अंत पर कप्तान नजमुल हुसैन शांतो 51 रन औऱ शाकिब अल हसन 5 रन बनाकर नाबाद रहे। ओनिंह बल्लेबाज शादबान इस्लाम और जाकिर हसन ने मिलकर दूसरी पारी में बांग्लाजेश को अच्छी शुरूआत दी और दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े।
इस्लाम ने 68 गेंदों में 35 रनस वहीं हसन ने 47 गेंदों में 33 रन बनाए।
भारत के लिए दूसरी पारी में अभी तक रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट औऱ जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट हासिल किया है।