Advertisement

बांग्लादेश के इस गेंदबाज ने भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भरी हुंकार, कहा- हम अच्छी तरह से है तैयार

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज नाहिद राणा ने कहा है कि उनकी टीम 19 सितंबर से शुरू होने वाले भारत दौरे के लिए अच्छी तरह से तैयार है।

Advertisement
बांग्लादेश के इस गेंदबाज ने भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भरी हुंकार, कहा- हम अच्छी तर
बांग्लादेश के इस गेंदबाज ने भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भरी हुंकार, कहा- हम अच्छी तर (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Sep 10, 2024 • 06:48 PM

भारत 19 सितम्बर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करेगा। बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान को उसी के घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया था। ऐसे में बांग्लादेश आत्मविश्वास से भरा हुआ है। पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले बांग्लादेश के तेज गेंदबाज नाहिद राणा (Nahid Rana) ने भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि टीम 19 सितंबर से शुरू होने वाले भारत दौरे के लिए अच्छी तरह से तैयार है।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
September 10, 2024 • 06:48 PM

नाहिद ने कहा कि, "जाहिर तौर पर हम भारत सीरीज के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं। हमने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। हम जितना अधिक तैयार रहेंगे, मैचों के दौरान उतना ही बेहतर होंगे। भारत एक अच्छी टीम है लेकिन जो टीम बेहतर क्रिकेट खेलेगी वही जीतेगी। जब हम वहां जाएंगे तो देखेंगे। मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा। गति एक ऐसी चीज़ है जिसका आप हमेशा अनुमान नहीं लगा सकते - यह काफी हद तक लय पर निर्भर करती है। कभी-कभी, यह बस क्लिक करता है, और अचानक आप पाते हैं कि आप उन गतियों को पार कर रहे हैं। मैं कभी भी 152 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने या उससे आगे निकलने के लिए नहीं निकला। मैंने सिर्फ टीम की योजना को अमल में लाने पर फोकस किया। मेरे दोस्त और गांव के लोग मेरी उपलब्धि से बहुत खुश हैं।"

Trending

नाहिद ने पाकिस्तान में बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करवाने में अहम भूमिका निभाई थी। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 2 मैचों में 6 विकेट लिए थे। इस सीरीज में उन्होंने 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की। भारतीय टीम की बात करें तो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट  सीरीज के पहले मैच के लिए टीम की घोषणा कर दी है। आपको बता दे कि पहला टेस्ट चेन्नई में खेला जाएगा। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारत का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।

Advertisement

Advertisement