Advertisement
Advertisement
Advertisement

बांग्लादेश क्रिकेट टीम को बड़ा झटका, पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

Pakistan vs Bangladesh Test 2024: पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के ओपनिंग बल्लेबाज महमूदुल हसन (Mahmudul Hasan) ग्रोइन में चोट के कारण इस...

Advertisement
Bangladesh batter Mahmudul Hasan to miss Pakistan Tests with groin injury
Bangladesh batter Mahmudul Hasan to miss Pakistan Tests with groin injury (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 17, 2024 • 02:04 PM

Pakistan vs Bangladesh Test 2024: पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के ओपनिंग बल्लेबाज महमूदुल हसन (Mahmudul Hasan) ग्रोइन में चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने फिलहाल उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी खिलाड़ी के नाम का ऐलान नहीं किया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 17, 2024 • 02:04 PM

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चीफ फिजियो देबाशीष चौधरी ने शनिवार (17 अगस्त) क्रिकबज से बातचीत में कहा, “ "हमें महमूदुल के बारे में एक मेल मिला है जिसमें कहा गया है कि उसके दाहिने ग्रोइन में चोट लगी है और इसके चलते उन्हें तीन हफ्ते के लिए आराम दिया जा रहा है।"

Trending

महमूदुल टेस्ट टीम से जुड़ने से पहले बांग्लादेश ए टीम का हिस्सा थे, जिसने इस्लामाबाग में शाहींस के खिलाफ खेली थी। इस मैच की दूसरी पारी में फील्डिंग के दौरान महमूदुल को यह चोट लगी थी।  दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस मुकाबले की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 65 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने शाहीन्स के खिलाफ हाई परफॉरमेंस यूनिट के हिस्से के रूप में खेले गए चार दिवसीय मैचों में भी 69 और 65 रन बनाए थे। 

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

गौरतलब है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश का पहला टेस्ट मैच 21 अगस्त को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 30 अगस्त से करांची में होगा। बांग्लादेश टीम तीन दिवसीय प्रैक्टिस सेशन के बाद शनिवार को इस्लामाबाद से लाहौर जाएगी।  टीम परिस्थितियों से परिचित होने तथा बेहतर तैयारी के लिए समय से पहले पाकिस्तान पहुंची, जो देश में राजनीतिक अशांति के कारण बाधित हो सकती थी।
 

Advertisement

Advertisement