टीम कर्फ्यू तोड़ने के चलते वापस बांग्लादेश जाएंगे अल अमीन
वर्ल्ड कप में टीम कर्फ्यू का पालना न करना बांग्लादेश के तेज गेंदबाज अल अमीन को भारी पड़ सकता
सिडनी/नई दिल्ली, 23 फरवरी (CRICKETNMORE).) । वर्ल्ड कप में टीम कर्फ्यू का पालना न करना बांग्लादेश के तेज गेंदबाज अल अमीन को भारी पड़ सकता है। खबरों के अनुसार टीम कर्फ्यू तोड़ने के चलते उन्हें वापिस बांग्लादेश भेजा जाएगा। टीम मैनेजर खालिद महमूद ने बताया कि, अल अमीन टीम होटल में रात 10 बजे तक आने में नाकाम रहे।
जरूर पढ़ें ⇒ हार के बाद साउथ अफ्रीका के लिए एक और बुरी खबर
Trending
महमूद ने एक क्रिकेट वेबसाइट को बताया कि यदि कोई खिलाड़ी 10 बजे के बाद बाहर रूकता है तो उसे मैनेजमेंट से अनुमति लेनी होती है। हमें अमीन के बाहर रहने की जानकारी नहीं थी और बाद में आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट ने इस बात की जानकारी दी। उन्हें जल्दी ही वापिस घर भेजा जाएगा। अमीन ने 19 फरवरी को नियम का उल्लंघन किया था।
अमीन अब तक बांग्लादेश की ओर से 11 वनडे मैच खेल चुके हैं। हालांकि वे अफगानिस्तान पर जीत दर्ज करने वाली टीम का हिस्सा नहीं थे।
(ऐजंसी)