Advertisement

वनडे क्रिकेट में किसी भी टीम को हरा सकती है बांग्लादेश की टीम- तमीम इकबाल

चटगांव, 16 जुलाई(CRICKETNMORE) बुधवार को खेले गए तीसरे वनडे में बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर क्रिकेट के मैदान पर बहुत बड़ा उलट – फेर किया था। बांग्लादेश ने ना सिर्फ साउथ अफ्रीका को हराया बल्कि 3

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 16, 2015 • 11:34 AM
Bangladesh can beat any team in ODI: Tamim Iqbal
Bangladesh can beat any team in ODI: Tamim Iqbal ()
Advertisement

चटगांव, 16 जुलाई(CRICKETNMORE) बुधवार को खेले गए तीसरे वनडे में बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर क्रिकेट के मैदान पर बहुत बड़ा उलट – फेर किया था। बांग्लादेश ने ना सिर्फ साउथ अफ्रीका को हराया बल्कि 3 मैचों की सीरीज भी अपने नाम कर ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज फतह करने के साथ ही बांग्लादेश की टीम ने साबित कर दिया कि भारत के खिलाफ मिली जीत सिर्फ तुक्का नहीं थी।

जीत से बेहद ही उत्साहित बांग्लादेशी बल्लेबाज तमाम इकबाल ने कहा है कि अब बांग्लादेश की टीम को वनडे में हराया किसी भी टीम के लिए ऐड़ी– चोटी का काम होगा। बांग्लादेश की टीम अब किसी भी टीम को हरा सकती है। तमीम  इकबाल ने आगे कहा कि साउथ अफ्रीका को हराना बांग्लादेश क्रिकेट के लिए सबसे महान औऱ बेहद ही यागदाग क्षण है।

Trending


तमीम इकबाल ने आगे बताया कि बांग्लादेश के गेंदबाजों ने शानदार काम किया और पूरे टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका के बेहतरीन बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। बल्लेबाजी ने सौम्य ने दिखा दिया कि अब बांग्लादेश की टीम किसी भी टीम के खिलाफ शानदार खेल दिखा सकती है, चाहे वो गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी।

तमीम ने तीसरे वनडे मैच में 61 रनों की पारी खेली और 75 गेंदों पर 90 रन बनाने वाले सौम्य के साथ पहले विकेट के लिए 154 रनों की पार्टनरशिप भी की थी।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS