बांग्लादेेशी क्रिकेटर तस्कीन अहमद कानूनी पचड़े में फंस चुके हैं। उन पर उनके दोस्त के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया है जिसके चलते वो नई मुसीबत में हैं। उन पर ढाका के मीरपुर इलाके में एक व्यक्ति पर हमला करने का आरोप लगा है। उनके ख़िलाफ़ मीरपुर मॉडल थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई है।
हालांकि, तस्कीन ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि ये झूठे आरोप और महज़ अफ़वाहें हैं। तस्कीन का दोस्त होने का दावा करने वाले आरोप लगाने वाले ने कहा कि तेज़ गेंदबाज़ ने रविवार आधी रात को उसे फ़ोन किया और उसे बुलाकर उसकी पिटाई की। मीरपुर थाने के प्रभारी सज्जाद नोमान ने न्यू एज को बताया, "तस्कीन के एक दोस्त ने आरोप लगाया है कि उसकी तस्कीन से कहासुनी हुई और फिर मारपीट हुई। उसके और भी दोस्त थे। हम घटना की विस्तृत जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "और ये घटना मीरपुर में नहीं हुई, बल्कि वो मीरपुर में एक गाड़ी में सवार हुए थे। ये घटना असद गेट इलाके में हुई, जो मोहम्मदपुर थाने के अंतर्गत आता है। हम इसकी जांच कर रहे हैं।"