Bangladesh current crop best so far, says Shakib Al Hasan ()
कोलकाता, 2 मई (Cricketnmore)। बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने मंगलवार को अपनी मौजूदा टीम को देश की अब तक की सर्वश्रेष्ठ टीम बताया है।शाकिब ने हालांकि यह भी माना है कि टीम को खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सुधार करने की जरूरत है।
इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल रहे शाकिब ने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमारे पास कुछ अच्छे बल्लेबाज हैं। अच्छे तेज गेंदबाज हैं और अच्छे स्पिन गेंदबाज भी हैं। मेरा मानना है कि हमारी टीम अभी तक की सर्वश्रेष्ठ टीम है।"
शाकिब को हाल ही में मशरफे मुर्तजा के टी-20 से संन्यास लेने के बाद बांग्लादेश की टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया है।