बांग्लादेश क्रिकेट टीम का कप्तान बनते ही शाकिब अल हसन ने दिया बड़ा हयान
कोलकाता, 2 मई (Cricketnmore) । बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने मंगलवार को अपनी मौजूदा टीम को देश की अब तक की सर्वश्रेष्ठ टीम बताया है।
कोलकाता, 2 मई (Cricketnmore)। बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने मंगलवार को अपनी मौजूदा टीम को देश की अब तक की सर्वश्रेष्ठ टीम बताया है।शाकिब ने हालांकि यह भी माना है कि टीम को खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सुधार करने की जरूरत है।
इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल रहे शाकिब ने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमारे पास कुछ अच्छे बल्लेबाज हैं। अच्छे तेज गेंदबाज हैं और अच्छे स्पिन गेंदबाज भी हैं। मेरा मानना है कि हमारी टीम अभी तक की सर्वश्रेष्ठ टीम है।"
Trending
शाकिब को हाल ही में मशरफे मुर्तजा के टी-20 से संन्यास लेने के बाद बांग्लादेश की टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया है।
शाकिब ने कहा, "मुझे किसी तरह की कोई शिकायत नहीं है। हमारी क्रिकेट सही रास्ते पर है। इस बात का सबूत हमारे पिछले दो साल के प्रदर्शन से मिलता है।"
उन्होंने कहा, "हर जिम्मेदारी चुनौती होती है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप इसे कैसे लेते हैं। हां हम बेशक अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन हमारा टी-20 का रिकार्ड अच्छा नहीं है। हमें इस क्षेत्र में सुधार करने की जरूरत है।"
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
उन्होंने कहा, "जब मैं एकदिवसीय और टेस्ट टीम का कप्तान था तब हमारी स्थिति इस तरह की थी कि हम जीत नहीं सकते थे। इसके बाद हमने धीरे-धीरे जीतना शुरू किया। अब हम लगातार मैच जीत रहे हैं। टी-20 में भी हमारा लक्ष्य इस स्तर तक पहुंचना है।"
शाकिब का मानना है कि चैम्पियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश का जिस ग्रुप में रखा गया है वो कठिन है। बंग्लादेश को चैम्पियंस ट्रॉफी में आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के साथ ग्रुप-ए में स्थान मिला है।
उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि हमारा ग्रुप मुश्किल है। सभी टीमें अच्छी हैं लेकिन आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड कड़े प्रतिद्वंद्वी हैं। दक्षिण अफ्रीका ने हमेशा अच्छा किया है। इस टूर्नामेंट में हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे इसे लेकर मैं आश्वस्त हूं। हमारे प्रदर्शन को लोग याद रखेंगे।"
शाकिब ने आईपीएल के इस संस्करण में कोलकाता के लिए सिर्फ एक मैच खेला है। शाकिब का कहना है कि वह मौका मिलने का इंतजार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, "हम पेशेवर क्रिकेट खिलाड़ी हैं। टीम संयोजन को ध्यान में रखकर टीम का चयन किया जाता है। जो खिलाड़ी खेलते नहीं हैं वह मिले हुए मौके का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं।"
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर की नेतृत्व क्षमता के बारे में शाकिब ने कहा, "उन्होंने जिस तरह से टीम को बदला है वह काबिले तारीफ है। फ्रेंचाइजी क्रिकेट में इस तरह से टीम का नेतृत्व करना आसान नहीं होता। बीते सात वर्षों में हमने नॉक आउट के लिए क्वालीफाई किया है और शीर्ष चार में जगह बनाई है। 2012 और 2014 में हम विजेता बने और यह दोनों जीत उन्हीं की कप्तानी में आईं।"
Source - Agency