Advertisement

भारत के समर्थन में बांग्लादेश, टू-टियर टेस्ट योजना हटने पर जताई खुशी

ढाका, 8 सितम्बर (CRICKETNMORE)| इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के टू-टियर टेस्ट योजना को ठंडे बस्ते में डालने के फैसले से बांग्लादेश राहत में है। आईसीसी ने दो स्तरीय टेस्ट प्रणाली के प्रस्ताव को थोड़े समय के लिए नजरअंदाज कर दिया

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 08, 2016 • 17:30 PM
भारत के समर्थन में बांग्लादेश, टू-टियर टेस्ट योजना हटने पर जताई खुशी
भारत के समर्थन में बांग्लादेश, टू-टियर टेस्ट योजना हटने पर जताई खुशी ()
Advertisement

ढाका, 8 सितम्बर (CRICKETNMORE)| इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के टू-टियर टेस्ट योजना को ठंडे बस्ते में डालने के फैसले से बांग्लादेश राहत में है। आईसीसी ने दो स्तरीय टेस्ट प्रणाली के प्रस्ताव को थोड़े समय के लिए नजरअंदाज कर दिया है और इस पर बांग्लादेश को खुशी है कि इससे उसके टेस्ट क्रिकेट का भविष्य अनिश्चित की ओर नहीं जाएगा। आईसीसी की बुधवार को दुबई में हुई बैठक में इस प्रस्ताव को खारिज किया गया । बड़ा झटका: टीम इंडिया होगी 2017 चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर! BCCI ने दी धमकी

रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रीलंका, भारत, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे ने उस प्रस्ताव का विरोध किया था, जिसे आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के क्रिकेट बोर्ड की ओर से समर्थन मिला था।  जरूर देखें: VIRAL हुई एमएस धोनी और वाइफ साक्षी की ये HOT PICS

Trending


बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने उस प्रस्ताव का विरोध करने के लिए कदम उठाया, जिसमें यह सुझाव दिया गया था कि द्वी-स्तरीय श्रेणियों की टीमों में पहले स्तर में सात टीमें और दूसरे स्तर में पांच टीमें होनी चाहिए। इसके साथ ही दोनों स्तरों की टीमों के बीच संवर्धन और निर्वासन को भी माना जाना चाहिए।  ये भी पढ़ें: क्रिकेट के मैदान पर बड़ा हादसा, टीम इंडिया का ये खिलाड़ी अस्पताल में भर्ती 

आईसीसी के फैसले पर बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा, "यह सच में एक अच्छी खबर है। हम समझ रहे थे कि द्वी-स्तरीय टेस्ट योजना का प्रस्ताव सही नहीं है और इसलिए, हमने शुरुआत से ही इसका विरोध किया। आईलीली की घोषणा से लग रहा है कि देश के टेस्ट क्रिकेट का भविष्य अनिश्चित की ओर नहीं जाएगा।" जरूर पढ़ें:  साल 2016 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय क्रिकेटर

हसन का मानना है कि बीसीसीआई का इस प्रस्ताव के खिलाफ खड़े होना इसके खारिज होने के पीछे का मुख्य कारण था।

 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS