Bangladesh vs Afghanistan 1st ODI, Dream 11 Team
बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है जिसका पहला मुकाबला बुधवार (5 जुलाई 2023) को चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा। बांग्लादेश ने अपनी पिछली वनडे सीरीज में आयरलैंड को 2-0 से हराया था। वहीं अफगानी टीम को अपनी पिछली वनडे सीरीज में श्रीलंका से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। हाल ही में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच एक टेस्ट मुकाबला भी खेला गया था जिसमें मेजबान टीम बांग्लादेश ने मेहमान टीम को बुरी तरह 546 रन से हराकर जीत प्राप्त की थी।
इस मुकाबले में बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर दांव खेल सकते हैं। यह बाएं हाथ का हरफनमौला खिलाड़ी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकता है। वनडे क्रिकेट में अब तक शाकिब ने बांग्लादेश के लिए 232 मैचो में 7131 रन और 301 विकेट झटके हैं। शाकिब के अलावा नजमुल हुसैन शान्तो को भी कप्तान के तौर पर चुना जा सकता है। उपकप्तान के तौर पर आप राशिद खान का चुनाव कर सकते हैं।