Bangladesh vs India 3rd T20I, Dream 11 Team
बांग्लादेश और भारत महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला गुरुवार (13 जुलाई) को शेरे ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में ब्लू आर्मी ने मेजबान टीम बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के शुरुआती दोनों ही मुकाबले जीतकर 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। ऐसे में अब भारतीय टीम की निगाहें बांग्लादेश को तीसरे मुकाबले में हराकर सीरीज क्लीन स्वीप करने पर टिकी होगी।
इस मुकाबले में आप भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा पर दांव खेल सकते हैं। शेफाली एक आक्रमक बल्लेबाज़ हैं और वह अपनी विस्फोटक बैटिंग से आपको काफी सारे पॉइंट्स जीता सकती है। अब तक वह भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में 58 मुकाबलों में कुल 1352 रन ठोक चुकी है। इस सीरीज में उन्होंने गेंद से बेहद कमाल का प्रदर्शन किया है। सीरीज के दो मैचों में वह कुल 4 विकेट झटक चुकी है। ऐसे में शेफाली कप्तान के तौर पर एक अच्छी पिक होंगी। उपकप्तान के तौर पर आप दीप्ति शर्मा या हरमनप्रीत कौर को चुन सकते हैं।