Advertisement

चटगांव टेस्ट : बारिश के चलते पहला टेस्ट मैच हुआ ड्रॉ

21 जुलाई (CRICKETNMORE) : साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमों के बीच जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला गया पहला टेस्ट मैच शनिवार को बेनतीजा समाप्त हो गया। इस मैच के अंतिम दो दिनों का खेल बारिश में धुल गया।

Advertisement
Bangladesh vs South Africa first test match live s
Bangladesh vs South Africa first test match live s ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 20, 2015 • 05:41 PM

21 जुलाई (CRICKETNMORE) : साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमों के बीच जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला गया पहला टेस्ट मैच शनिवार को बेनतीजा समाप्त हो गया। इस मैच के अंतिम दो दिनों का खेल बारिश में धुल गया। चौथे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। इसी तरह पांचवें दिन भी बारिश ने खेल के लायक हालात पैदा नहीं होने दिया।

आठ टेस्ट मैच हारने के बाद बांग्लादेश के हिस्से साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला ड्रॉ आया है। सात मैचों में तो मेजबान टीम को पारी की हार मिली है। दोनों टीमों के बीच हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान भी बारिश ने कई मौकों पर बाधा डाली थी लेकिन यह पहला मौका है जब बारिश के कारण लगातार दो दिनों तक एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 20, 2015 • 05:41 PM

स्कोर कार्ड  :  बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका

Trending


टॉस – साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

वैन्यू – जहीर अहमद चौधरी स्टेडियम   चटगांव

पहली पारी (साउथ अफ्रीका) –   98 मैचों के बाद आज एबी डी विलियर्स के बिना खेल रही साउथ अफ्रीकी टीम पहली पारी में 248 रनों पर ही सिमट गई।साउथ अफ्रीका के लिए तेम्बा बायुमा ने सबसे अधिक 54 रन बनाए जबकि फॉफ डु प्लेसिस ने 48 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा डीन एल्गर ने 47 तथा स्टीयान वान जिल ने 34 रन जोड़े। । बांग्लादेश की तरफ टेस्ट मैचों में डैब्यू कर रहे मुस्तफिजूर रहमान ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 37 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा जुबेर हौसेन ने 54 रन देकर 3 विकेट लिए। शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह और तैजुल इस्लाम ने भी एक-एक विकेट हासिल किया ।

दूसरी पारी (बांग्लादेश)-   बांग्लादेश के तमीम इक़बाल(57), महमुदुल्लाह (67) और लिट्टों दास के 50 रन की बदौलत बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 326 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। जिसके लिहाज से बांग्लादेश साउथ अफ्रीका से पहली पारी के अधार पर 78 रन की अहम बढ़त बना ली थी। साउथ अफ्रीका के तरफ से गेंदबाज डेल स्टेन ने 3 विकेट झटके तो साइमन हरमेर ने भी 3 विकेट बांग्लादेश के चटकाए।

तीसरी पारी(साउथ अफ्रीका)-  बांंग्लादेश से 78 रन पीछे रहने के बाद जब साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन अपनी पारी शुरू की तो साउथ अफ्रीका ने खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट खोए 61 रन बना लिए थे।  सीटें वैन ज़ील (33) और डीन एल्गर (28) रन बनाकर खेल रहे थे। चौथे दिन का खेल बारिश के कारण रद्द हो गया तो वहीं पांचवां दिन भी मैच नहीं हो सका। 2 दिन लगातार बारिश के कारण खेल नहीं होने के कारण मैच को ड्रा घोषित कर दिया गया

मैन ऑफ द मैच - 

मैच रिजल्ट - पहला टेस्ट मैच रद्द 

सीरीज रिजल्ट-  2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट ड्रा 

प्लेइंग इलेवन

बांग्लादेश : तमीम इक़बाल , इमरुल कईस , मोमिनूल हक , महमुदुल्लाह , मुशफ़िकुर रहीम (Capt) , शाकिब अल हसन , लिट्टों दास (Wkt) , तैजुल इस्लाम , मोहम्मद शहीद , मुस्तफ़िज़ूर रहमान , जुबेर होसैन

साउथ अफ्रीका : डीन एल्गर , सीटें वैन ज़ील , हाशिम अमला (Capt) , फाफ डु प्लेस्सिस , टेम्बा बावुमा , जीन पॉल डुमिनी , कुइंटन दे कोक्क (Wkt) , वेरनॉन फिलैंडर , डेल स्टेन , साइमन हरमेर , मोर्ने मोर्कल

Advertisement

TAGS
Advertisement