बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम बांग्लादेश टीम के अहम बल्लेबाजों में से एक हैं। क्रिकेट मैदान पर कई कारनामें करने वाले मुश्फिकुर की लव लाइफ के बारे में उनके बहुत कम फैंस जानते होंगे। मुश्फिकुर की लव स्टोरी सुनकर आपको लगेगा कि यह किसी फिल्म की कहानी हैं। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज
मुश्फिकुर का अपने दोस्त और साथी क्रिकेटर की साली जन्नातुल के साथ अफेयर चला और फिर निकाह हुआ। यह क्रिकेटर कोई और नहीं बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज मेहमुदुल्लाह रियाद हैं। जून 2011 में मेहमुदुल्लाह की शादी के दौरान पहली बार मुश्फिकुर की मुलाकात जन्नातुल से हुई थी। यहां देखें मुश्फिकुर रहीम और वाइफ जन्नातुल किफायत की लवस्टोरी
वह पहली ही मुलाकात में मेहमुदुल्लाह की साली जन्नातुल को अपना दिल दे बैठे थे। शादी के दौरान दोनों की एक दूसरे से बात की औऱ फिर करीब दो साल तक दोनों का अफेयर चला। इसके बाद मुश्फिकुर औऱ जन्नातुल पहले अक्टूबर 2013 में सगाई एक साल बाद 25 सितंबर, 2014 को इस कपल ने निकाह किया। इस बांग्लादेशी क्रिकेटर ने अपने साथी खिलाड़ी की साली से की है शादी, परी जैसी है खूबसूरती