Advertisement

टेस्ट मैच में लगतार 21 ओवर मेडन फेंकने वाले इस महान भारतीय ऑलराउंडर का हुआ निधन

18 जनवरी ।  भारत के पूर्व ऑलराउंडर बापू नाडकर्णी का 86 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने मुंबई में आखिरी सांस ली। बापू नाडकर्णी के निधन से हर क्रिकेट फैन्स और क्रिकेट पंडित शोक में हैं। बापू नाडकर्णी

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat January 18, 2020 • 11:08 AM
टेस्ट मैच में लगतार 21 ओवर मेडन फेंकने वाले इस महान भारतीय ऑलराउंडर का हुआ निधन Images
टेस्ट मैच में लगतार 21 ओवर मेडन फेंकने वाले इस महान भारतीय ऑलराउंडर का हुआ निधन Images (twitter)
Advertisement

18 जनवरी ।  भारत के पूर्व ऑलराउंडर बापू नाडकर्णी का 86 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने मुंबई में आखिरी सांस ली। बापू नाडकर्णी के निधन से हर क्रिकेट फैन्स और क्रिकेट पंडित शोक में हैं। बापू नाडकर्णी को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए याद किया जाता है। साल 1955 में न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच में बापू नाडकर्णी ने टेस्ट में डेब्यू किया था। बापू नाडकर्णी ने आखिरी टेस्ट मैच साल 1968 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था 

बापू नाडकर्णी ने साल 1963-64 में इंग्लैंड के खिलाफ मद्रास टेस्ट मैच में अपनी गेंदबाजी के दौरान 21 ओवर लगातार मेडन फेंके थे। उस दौरान बापू नाडकर्णी ने 32 ओवर में सिर्फ 5 रन दिए थे। बापू नाडकर्णी को उनके द्वारा लगातार 21 ओवर मेडन फेंकने के लिए याद किया जाता है। 

Trending


बापू नाडकर्णी एक बायें हाथ के स्पिनप थे उन्होंने भारत के लिए 41 टेस्ट में 1414 रन बनाए और साथ ही 88 विकेट चटकाए। इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बापू नाडकर्णी ने 191 मैच खेले और 500 विकेट के साथ - साथ 8880 रन भी बनाए। 


Cricket Scorecard

Advertisement