Advertisement
Advertisement
Advertisement

CPL 2020: आंद्रे रसेल की तूफानी पारी गई बेकार,होल्डर के दम पर बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने जीता आखिरी मैच

जेसन होल्डर के ऑलराउंड खेल की बदौलत बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए सीपीएल 2020 के 28वें मुकाबले में जमैका तलावास को 7 विकेट से हरा दिया। जमैका के 161 रनों के जवाब में बारबाडोस ने 18.2

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 06, 2020 • 10:16 AM
Jason Holder Barbados
Jason Holder Barbados (IANS)
Advertisement

जेसन होल्डर के ऑलराउंड खेल की बदौलत बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए सीपीएल 2020 के 28वें मुकाबले में जमैका तलावास को 7 विकेट से हरा दिया। जमैका के 161 रनों के जवाब में बारबाडोस ने 18.2 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाकर जीत हासिल की। 

टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी बारबाडोस का यह आखिरी लीग मुकाबला था। पिछले सीजन की चैंपियन 10 मैचों में सिर्फ 3 जीत ही हासिल कर पाई। वहीं जमैका की टीम पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। 

Trending


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जमैका की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। टॉप स्कोरर रहे ओपनिंग बल्लेबाज जर्मेन ब्लैकवुड ने 59 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 74 रन बनाए। इसके अलावा आंद्रे रसेल ने 28 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 54 रन की पारी खेली।
बारबाडोस के लिए जेसन होल्डर,जोशुआ बिशप,राशिद खान और हेडन वॉल्श ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।

जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारबाडोस की शुरूआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और 17 रन के कुल स्कोर पर जॉनसन चार्ल्स (0) और शमारह ब्रूक्स (5) आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान जेसन होल्डर ने ओपनर जॉनथन कार्टर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 90 रन जोड़े। 

होल्डर ने 42 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 69 रन बनाए। इसके अलावा जॉनथन कार्टर ने 44 गेंदो में नाबाद 42 रन, औऱ मिचेल सैंटनर ने 21 गेंदों में नाबाद 35 रन की पारी खेली।

जमैका के लिए ओशेन थॉमस, प्रीस्टिन मैकस्वीन और संदीप लामिचाने ने 1-1 विेकेट हासिल किया।


Cricket Scorecard

Advertisement