Baroda Achieve The RECORD For Highest Ever T20 Team Score: बड़ौदा क्रिकेट टीम ने गुरुवार (5 दिसंबर) को इंदौर में सिक्किम के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मुकाबले में पुरुष टी-20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 349 रन का विशाल स्कोर बनाया।
इससे पहले टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़े टीम स्कोर का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम था। इस साल अक्टूबर में गाम्बिया के खिलाफ हुए मुकाबले में 4 विकेट के नुकसान पर 344 रन बनाए थे, जो टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे बड़ा टीम स्कोर है। वहीं नेपाल ने एशियन गेम्स में मंगोलिया के खिलाफ 3 विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाए थे।
बड़ौदा भारतीय घरेलू क्रिकेट (आईपीएल के बाहर) की पहली टीम बन गई है, जिसने टी-20 मैच में पावरप्ले में 100 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इस मैच में बड़ौदा की टीम ने कुल 37 छक्के जड़े, जो एक टी-20 मैच में किसी भी टीम द्वारा जड़े गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। इससे पहले जिम्बाब्वे ने गाम्बिया के खिलाफ मुकाबले में 27 छक्के जड़े थे।
Baroda achieve the MOST sixes in a T20 innings.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) December 5, 2024
37 - Baroda v Sikkim, 2024 (so far)
27 - Zimbabwe v Gambia, 2024
26 - Nepal v Mongolia, 2023
24 - Punjab Kings v Kolkata Knight Riders, 2024