'इंडिया और विराट पाकिस्तान में खेलने के लिए मरे जा रहे होंगे' शोएब अख्तर ने दिया फिर से अटपटा बयान
पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज शोएब अख्तर ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चल रहे विवाद के बीच एक ऐसा बयान दिया है जो भारतीय फैंस को पसंद नहीं आ रहा है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (पीसीबी) के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर काफी विवाद देखने को मिल रहा है। इस टूर्नामेंट को पाकिस्तान होस्ट करेगा या नहीं, इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। वहीं, दोनों देशों के पूर्व क्रिकेटर्स भी लगातार इस घटनाक्रम को लेकर बयान देते हुए दिख रहे हैं।
बीसीसीआई ने साफ कह दिया है कि भारतीय क्रिकेट टीम 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मेजबान पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी। जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा है कि वो मेजबानी के हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं करेंगे। इस बीच, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान में खेलने के लिए बेताब है, लेकिन उन्हें मंजूरी नहीं मिल रही है। अख्तर के इस बयान के लिए उनको ट्रोल भी किया जा रहा है।
Trending
शोएब अख्तर ने एक टीवी चर्चा के दौरान कहा, "भारत पाकिस्तान में खेलने के लिए मरे जा रहा होगा। विराट कोहली भी पाकिस्तान में खेलने के लिए मरे जा रहा होगा। मुझे पता है कि क्या हो रहा है। अगर भारत बनाम पाकिस्तान मैच होता है, तो टीवी अधिकार प्रायोजन आसमान छूने वाले हैं। मैं आपको बता दूं। वो सरकार की वजह से नहीं आ रहे हैं।"
“Virat Kohli and BCCI dying to play in Pakistan.”
— Abu Bakar Tarar (@abubakartarar_) December 4, 2024
Shoaib Akhtar pic.twitter.com/r7RamVY2fT
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस बीच क्रिकबज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जय शाह ने 5 दिसंबर को वर्चुअल बोर्ड मीटिंग बुलाई है, लेकिन इस मीटिंग का कोई खास एजेंडा नहीं है। रिपोर्ट में ये स्पष्ट नहीं है कि चैंपियंस ट्रॉफी पर कोई चर्चा होगी या नहीं। ऐसे में मौजूदा हालात को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि शायद पाकिस्तान को हाइब्रिड मॉडल के साथ ही जाना होगा वरना उनसे टूर्नामेंट की पूरी मेज़बानी भी छीनी जा सकती है।