Advertisement

बीसीसीआई वार्षिक अनुबंध में ऋषभ पंत को फायदा, ए श्रेणी में किया गया शामिल

8 मार्च। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार देर रात खिलाड़ियों के वार्षिक अनुबंध की घोषणा की, जिसमें युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। पंत अनुबंध की दूसरी अहम श्रेणी...

Advertisement
बीसीसीआई वार्षिक अनुबंध में ऋषभ पंत को फायदा, ए श्रेणी में किया गया शामिल Images
बीसीसीआई वार्षिक अनुबंध में ऋषभ पंत को फायदा, ए श्रेणी में किया गया शामिल Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Mar 08, 2019 • 04:10 PM

8 मार्च। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार देर रात खिलाड़ियों के वार्षिक अनुबंध की घोषणा की, जिसमें युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। पंत अनुबंध की दूसरी अहम श्रेणी 'ए' में जगह बना पाने में सफल रहे हैं। इस अनुबंध के तहत पंत बोर्ड से अब हर साल पांच करोड़ रुपये हासिल करेंगे।

वहीं बीते साल ए प्लस श्रेणी में शामिल किए गए शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार को नुकसान हुआ है और वह अब ए श्रेणी में आ गए हैं। ए प्लस श्रेणी में उन खिलाड़ियों को जगह मिलती है, जो तीनों प्रारूप में टीम में रहते हैं। इस श्रेणी के खिलाड़ियों को बीसीसीआई सालाना सात करोड़ रुपये देती है। 

ए प्लस श्रेणी में अब तीन ही खिलाड़ी हैं। इनमें कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के नाम हैं।

वहीं ए श्रेणी में कुल 11 खिलाड़ी हैं, जिनमें पंत के अलावा रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, कुलदीप यादव। 

बी श्रेणी में लोकेश राहुल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या है। इन्हें बीसीसीआई से सालाना तीन करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं सी श्रेणी में केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, खलील अहमद और रिद्धिमान साहा के नाम हैं, जिन्हें सालाना एक करोड़ रुपये मिलेंगे। 

बीसीसीआई ने महिला खिलाड़ियों के करार की भी घोषणा कर दी है। महिला खिलाड़ियों के लिए दो श्रेणी हैं। ए श्रेणी में मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और पूनम यादव हैं, तो वहीं बी श्रेणी में एकता बिष्ट, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, दीप्ति शर्मा, जेम्मिाह रोड्रिगेज हैं। यह अनुबंध अक्टूबर 2018 से अक्टूबर 2019 के बीच तक के लिए किए गए हैं। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
March 08, 2019 • 04:10 PM

Trending

Advertisement

TAGS BCCI
Advertisement