भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सिलेक्शन कमेटी के प्रमुख अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के कॉन्ट्रैक्ट को जून 2026 तक के लिए बढ़ा दिया है। बतौर चीफ सिलेक्टर उनके कार्यकाल की शुरूआत जून 2023 थे और इसके बाद भारतीय टीम ने आईसीसी टूर्नामेंट में ट्रॉफी का सूखा खत्म करते हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 और फिर इस साल की शुरूआत में चैंपियंस ट्रॉफी जीती। इसके अलावा भारतीय टीम घर में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची और टेस्ट टीम का प्रभावशाली परिवर्तन देखने को मिला।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार अगरकर का कॉन्ट्रैक्ट इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले की आगे बढ़ा दिया गया था।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, "उनके कार्यकाल में भारतीय टीम ने खिताब जीते और टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल टीम में भी बदलाव देखा। बीसीसीआई ने उनका कॉन्ट्रैक्ट जून 2026 तक बढ़ा दिया था और उन्होंने कुछ महीने पहले ही यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया था।"