Advertisement

टीम इंडिया का कोच बनने के लिए मोदी, सचिन और धोनी जैसे नाम आए सामने, BCCI को मिली हज़ारों फेक एप्लिकेशन्स

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच पद के लिए आवेदन करने की तारीख निकल चुकी है और बीसीसीआई को इस पद के लिए हजारों एप्लिकेशन्स भी मिली हैं।

Advertisement
टीम इंडिया का कोच बनने के लिए मोदी, सचिन और धोनी जैसे नाम आए सामने,  BCCI को मिली हज़ारों फेक एप्लिक
टीम इंडिया का कोच बनने के लिए मोदी, सचिन और धोनी जैसे नाम आए सामने, BCCI को मिली हज़ारों फेक एप्लिक (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 28, 2024 • 12:02 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच पद के लिए आवेदन देने की तारीख निकल चुकी है और कई बड़े नाम भारतीय टीम के कोच बनने की होड़ में शामिल हो गए हैं। हालांकि, इसी बीच बीसीसीआई को मुख्य कोच पद के लिए लगभग 3400 फर्जी आवेदन मिले हैं, जिनमें नरेंद्र मोदी, अमित शाह और शाहरुख खान जैसी कुछ प्रमुख हस्तियों के नाम भी शामिल हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 28, 2024 • 12:02 PM

इस पद के लिए आवेदन देने के लिए 27 मई आखिरी तारीख थी और अब इस तारीख के निकलने के बाद बीसीसीआई अपने आदर्श उम्मीदवार को चुनने के लिए आवेदनों की जांच करेगा। बीसीसीआई को जो फर्जी एप्लिकेशन्स मिली हैं उनमें नरेंद्र मोदी, अमित शाह, वीरेंद्र सहवाग, शाहरुख खान, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और कई अन्य लोगों के नाम से भी आवेदन भेजे गए हैं लेकिन बीसीसीआई ने इन्हें फर्जी बताया है।

Trending

हालांकि, ये कोई नई बात नहीं है क्योंकि पिछली बार भी बीसीसीआई को कई फर्जी आवेदन मिले थे। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि फर्जी आवेदनों की परेशानी को कम करने के लिए संगठन अगली बार एक अलग तरीका अपना सकता है। सूत्र ने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान कहा, "चूंकि आवेदन प्रक्रिया सार्वजनिक डोमेन प्रशंसकों में है और कई लोग आसानी से फॉर्म तक पहुंच सकते हैं, जो बीसीसीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध है। हम आगे चलकर इन सभी चीजों को कम करने के बारे में सोच सकते हैं, हम आवेदन आमंत्रित करने की कुछ नई प्रक्रियाओं के साथ आ सकते हैं। जो फर्जी आवेदनों पर रोक लगाएगा।''

Also Read: Live Score

वहीं, अगर भारतीय टीम का हेड कोच बनने की होड़ पर गौर करें तो केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर इस लिस्ट में आगे नजर आते हैं। केकेआर को तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले गंभीर भारतीय टीम का मुख्य कोच बनने के प्रबल दावेदारों में से एक हैं। इससे पहले, दो पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जस्टिन लैंगर और रिकी पोंटिंग ने सामने आकर कहा था कि उन्हें टीम का मुख्य कोच बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है क्योंकि ये बेहद मांग वाला काम है।

Advertisement

Advertisement