आईपीएल 2024 के बीच ही भारतीय क्रिकेट से जुड़ी़ एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) टीम इंडिया के नए कोच की तलाश में जुट गया है और इसके लिए वो जल्द ही विज्ञापन भी जारी कर सकता है। बुधवार को मुंबई में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस खबर का खुलासा किया।
बीसीसीआई सचिव ने कहा, "राहुल का कार्यकाल केवल जून तक है। इसलिए यदि वो आवेदन करना चाहते हैं, तो वो ऐसा करने के लिए स्वतंत्र हैं।" कोचिंग स्टाफ के अन्य सदस्यों, जैसे बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण कोच का चयन नए कोच के परामर्श के बाद किया जाएगा। शाह ने विदेशी कोच की संभावना से इनकार नहीं किया और इस मुद्दे को खुला छोड़ दिया।
उन्होंने कहा, "हम ये तय नहीं कर सकते कि नया कोच भारतीय होगा या विदेशी। ये सीएसी पर निर्भर करेगा और हम एक वैश्विक संस्था हैं। ये निर्णय भी सीएसी द्वारा किया जाएगा। विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे कई सभी प्रारूप खिलाड़ी हैं। इसके अलावा, भारत में ऐसी स्थिति की कोई मिसाल नहीं है।"