BCCI Resume IPL: भारत-पाक तनाव के चलते एक हफ्ते के लिए रोके गए IPL 2025 को दोबारा शुरू करने की कवायद तेज़ हो गई है। BCCI ने बचे हुए मैचों के लिए बेंगलुरु(Bengaluru), चेन्नई(Chennai) और हैदराबाद(Hyderabad) को शॉर्टलिस्ट किया है। हालांकि विदेशी खिलाड़ियों की वापसी चुनौती बन सकती है।
IPL 2025 भले ही फिलहाल ठप हो, लेकिन बीसीसीआई टूर्नामेंट को दोबारा पटरी पर लाने की पूरी कोशिश में जुटा है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड ने साउथ इंडिया के तीन बड़े मैदान – बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद को शॉर्टलिस्ट किया है, जहां बचे हुए मुकाबले कराए जा सकते हैं।
टूर्नामेंट को भारत-पाक युद्ध के बीच उस वक्त रोका गया जब पठानकोट पर हमले के चलते धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच बीच में रोकना पड़ा। इसके बाद लीग को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया। अब तक कुल 57 मैच हो चुके हैं और 58वां मुकाबला अधूरा रह गया।