Advertisement
Advertisement
Advertisement

'मुझे विराट कोहली का 'Attitude' पसंद है लेकिन वो लड़ता बहुत है', दादा ने दिया एक और बयान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विराट कोहली के साथ टकराव की खबरों के बीच एक और बड़ा बयान दिया है। दादा ने कोहली के रवैये पर खुल कर बात की है। हाल ही में, कप्तानी के

Shubham Yadav
By Shubham Yadav December 19, 2021 • 08:31 AM
Cricket Image for 'मुझे विराट कोहली का 'Attitude' पसंद है लेकिन वो लड़ता बहुत है', दादा ने दिया एक औ
Cricket Image for 'मुझे विराट कोहली का 'Attitude' पसंद है लेकिन वो लड़ता बहुत है', दादा ने दिया एक औ (Image Source: Google)
Advertisement

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विराट कोहली के साथ टकराव की खबरों के बीच एक और बड़ा बयान दिया है। दादा ने कोहली के रवैये पर खुल कर बात की है। हाल ही में, कप्तानी के मुद्दों पर कुछ बातचीत हुई है जिसमें कोहली ने कहा था कि उन्हें बोर्ड के किसी भी सदस्य ने टी20 कप्तान बने रहने लिए एक बार भी नहीं कहा था।

हालांकि, विराट के इस बयान से पहले गांगुली ने एक बयान दिया था और कहा था कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से कोहली को टी-20 कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए कहा था। हाल ही में एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में भारतीय टेस्ट कप्तान गांगुली के इस बयान को सिरे से खारिज कर दिया और ये मामूली बात एक विवाद में बदल गई। अब दादा ने इस पर एक और रिएक्शन दिया है।

Trending


गुड़गांव में एक इवेंट में सौरव गांगुली से पूछा गया कि उन्हें किस खिलाड़ी का रवैया सबसे अच्छा लगता है। सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "मुझे विराट कोहली का रवैया पसंद है लेकिन वो बहुत लड़ते हैं।"

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

आगे इवेंट में उनसे ये भी पूछा गया कि वो जीवन के सभी तनावों से कैसे निपटते हैं। गांगुली ने इसका व्यंग्यात्मक जवाब दिया और कहा, “जीवन में कोई तनाव नहीं है। केवल पत्नी और प्रेमिका ही देते हैं तनाव।"


Cricket Scorecard

Advertisement