ENG vs SL: बेन स्टोक्स श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुए बाहर, 26 साल का ये धाकड़ बल्लेबाज बन सकता है कप्तान
England vs Sri Lanka Test 2024: इंग्लैंड के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैच की सीरीज से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB)ने मंगलवार (13...
England vs Sri Lanka Test 2024: इंग्लैंड के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैच की सीरीज से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB)ने मंगलवार (13 अगस्त) को इसकी जानकारी दी।
स्टोक्स को रविवार को मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की ओर से खेलते हुए हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपरचार्जर्स के लिए बल्लेबाजी के दौरान तेज रन चुराने के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वह दर्द से करहाते हुए दिखे और फिर दो लोगों के कंधे के सहारे मैदान से बाहर गए।
Trending
मंगलवार को स्कैन के बाद पुष्टि हुई कि वह श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे, जिसकी शुरूआत 21 अगस्त से मैनचेस्टर में होगी। स्टोक्स की जगह 26 साल के ओली पोप इंग्लैंड टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं, वह पिछले एक साल से टीम के उपकप्तान हैं।
ईसीबी ने अपने बयान में कहा है कि स्टोक्स का लक्ष्य पाकिस्तान दौरे पर वापसी पर है, जिसकी शुरूआत 7 अक्टूबर से होगी। बता दें कि इससे पहले ओपनिंग बल्लेबाज जैक क्रॉली भी उंगली में चोट के काऱण श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर हो चुके हैं।
Hamstring tear rules Ben Stokes out of Test Series Against Sri Lanka! pic.twitter.com/BOaFuspq0q
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 13, 2024
इंग्लैंड ने स्टोक्स की जगह किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया है। उनकी जगह जॉर्डन कॉक्स को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है, या फिर टीम एक अन्य तेज गेंदबाज के साथ जा सकती है।
पोप का कप्तानी अनुभव एक फर्स्ट क्लास मैच तक ही सीमित है, सितंबर 2021 में ग्लैमोर्गन के खिलाफ सरे की अगुआई की थी। इसके अलावा उन्होंने क्रिस जॉर्डन के टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के चलते बाहर होने के चलते टी-20 ब्लास्ट मेंटीम की कमान संभाली थी।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
उन्होंने इससे पहले 2022 के पाकिस्तान दौरे से पहले यूएई में और 2023 की शुरुआत में न्यूजीलैंड में अभ्यास मैचों में इंग्लैंड इलेवन की कप्तानी की थी। स्टोक्स ने इन दोनों मैच में ना खेलने का फैसला किया था।