AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच एशेज का टेस्ट मैच खेला जा रहा है। यहां ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बेथ मूवी फ्रैक्चर जगड़े के साथ मैदान पर उतरी हैं, लेकिन उनकी फील्डिंग देखकर हर कोई हैरान है और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है।
हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ खिलाड़ी बेथ मूवी के जगड़े में चोट लग गई थी। जिसके कारण वो महिला एशेज टी20 में हिस्सा नहीं ले सकी थी। लेकिन जबड़े के सर्जरी के 9 दिन बाद वो मैदान पर उतर चुकी है और खेल के प्रति अपना जोश दिखा रही है। उन्होंने इंग्लिश पारी के दौरान चोटिल जगड़े के बावजूद शानदार फील्डिंग की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
दरअसल, ये घटना इंग्लिश पारी के 55 ओवर की पहली बॉल पर देखने को मिली। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए ब्राउन गेंदबाजी कर रही थी, उनके ओवर की दूसरी बॉल पर इंग्लिश बल्लेबाज नाईट ने शॉट खेला जिसका पीछा करते हुए बेथ मूनी ने तेज दौड़ लगाई और बॉउंड्री को पार करने से पहले बॉल को अंदर धकेल दिया।