Beth Mooney Stunning Catch Of Fahima Khatun: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 17वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को पूरी तरह एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से शिकस्त दी। एलिसा हीली और फोएबे लिचफील्ड की तूफानी साझेदारी ने बांग्लादेश के गेंदबाजों को पूरी तरह बेबस कर दिया। इसी बीच बांग्लादेश की पारी के दौरान बेथ मूनी ने परफेक्ट टाइमिंग दिखाते हुए पाकिस्तान की ऑलराउंडर फहीमा खातून का जबरदस्त कैच भी लपका।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 17वां मुकाबला गुरुवार, 16 अक्टूबर को विशाखापट्टनम के डॉ. वायएस राजशेखर स्टेडियम में बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। बांग्लादेश की कप्तान निगर सुल्ताना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 198 रन बनाए।
बांग्लादेश की शुरुआत धीमी रही और टीम को फरगाना हक (8) के रूप में पहला झटका जल्दी लगा। इसके बाद रुबिया हैदर (44) और शर्मिन अख्तर (19) ने दूसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़कर पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन मध्यक्रम में निगर सुल्ताना (12), शोर्ना अख्तर (7), रितु मोनी (2) और फहीमा खातून (4) सस्ते में पवेलियन लौट गईं।