Heinrich Klaasen Injured: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का तीसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान (SA vs AFG) के बीच गुरुवार, 21 फरवरी को पाकिस्तान के कराची नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां से अफ्रीकी खेमे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) चोटिल हो गए हैं जिस वजह से वो अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल रहे।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। साउथ अफ्रीका को चैंपियंस ट्रॉफी के बीच सबसे बड़ा झटका लग चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार क्लासेन अपने बाएं हाथ की कोहनी में आई चोट के कारण परेशान है, जिस वजह से अपनी टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच नहीं खेल रहे। गौरतलब है कि रिपोर्ट्स में ये साफ नहीं किया गया है कि वो टूर्नामेंट में आगामी मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं।
कुल मिलाकर साउथ अफ्रीका के लिए ये बड़ा झटका है, ऐसा इसलिए क्योंकि ये विस्फोटक बैटर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हुए अपने दम पर गेम पलट सकता है। क्लासेन अपने देश के लिए अब तक 58 ODI मैचों में 44.12 की औसत और 117.44 की स्ट्राइक रेट से 2074 रन ठोक चुके हैं।