Travis Head Tested Positive for Covid-19: IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) को बड़ा झटका लगा है। टीम का एक स्टार खिलाड़ी लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) के खिलाफ अहम मुकाबले से ठीक पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिस कारण वह इस मैच में नहीं खेल पाएगा। फ्रेंचाइज़ी ने पुष्टि की है कि खिलाड़ी की तबीयत ठीक नहीं थी और वह टीम के साथ लखनऊ की यात्रा भी नहीं कर सका।
सनराइजर्स हैदराबाद को IPL 2025 के अपने अगले मुकाबले से पहले एक बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ओपनर ट्रैविस हेड कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं और इस वजह से वो 19 मई को इकाना स्टेडियम, लखनऊ में LSG के खिलाफ नहीं उतर पाएंगे।
टीम के हेड कोच डेनियल वेटोरी ने रविवार को इस बात की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि ट्रैविस अभी टीम के साथ सफर नहीं कर पाए, लेकिन उम्मीद है कि वो अगला मैच खेलने के लिए उपलब्ध होंगे।