T20 Blast में दिखा गजब नजारा, मैच जीतने के लिए एक नहीं दो बल्लेबाज जान बूझकर हुए रिटायर्ड आउट; देखें VIDEO
T20 Blast टूर्नामेंट के दौरान खेले गए एक मुकाबले में एक नहीं बल्कि दो- दो खिलाड़ियों ने बेवज़ह ही रिटायर्ड आउट होने का फैसला किया था।
क्रिकेट मैच के दौरान कई बार ऐसी घटनाएं देखने को मिली है, जो नियमों के अनुसार तो ठीक होती है, लेकिन खेल भावना को कहीं ना कहीं चोट पहुंचाती है। हाल ही में एक ऐसी ही घटना इंग्लैंड में खेले जा रहे टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में भी घटी जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। दरअसल, बर्मिंघम और नॉटिंघमशायर के बीच खेले गए मुकाबले में एक नहीं बल्कि दो-दो बल्लेबाज़ों ने अपनी टीम को जीत दिलवाने के लिए रिटायर्ड आउट होने का फैसला किया।
बर्मिंघम और नॉटिंघमशायर के बीच खेला गया मुकाबला बारिश के कारण 8-8 ओवर का कर दिया गया था, जिसके बाद पहले बर्मिंघम के बल्लेबाज़ कार्लोस ब्रेथवेट ने 11 गेंदों पर 17 रन बनाने के बाद आखिरी ओवर की पहली गेंद फेंके जाने से पहले रिटायर्ड आउट होकर सेम हैन को बल्लेबाज़ी सौंपने का फैसला किया।
Trending
हालांकि उनकी योजना बिल्कुल भी काम नहीं आई और सैम हैन को अंतिम ओवर की एक गेंद तक खेलना का मौका नहीं मिला। 8वें ओवर में एलेक्स डेविस ने 4 गेंद खेलकर 14 रन बनाए, वहीं क्रिस बेनजामिन ने दो गेंदों पर एक चौका जड़कर दूसरी पर अपना विकेट गंवा दिया।
Tactical masterstroke?
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 5, 2022
Carlos Brathwaite retires out to be replaced by Sam Hain for the final over!
Watch it unfold LIVE: https://t.co/ScNplvlY5n#Blast22 pic.twitter.com/RwCKpCVPSK
इसके बाद नॉटिंघमशायर 99 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी थी, जिसके दौरान उन्हें जीत दर्ज करने के लिए आखिरी गेंद पर 3 रनों की दरकार थी। ऐसे में एक बार फिर खिलाड़ी को बेवज़ह ही रिटायर्ड आउट होता देखा गया।
You cannot make this up!
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 5, 2022
Samit Patel also retires himself out off the penultimate ball of the match! #Blast22 pic.twitter.com/Q2fPLRe7A5
इस बार नॉटिंघमशायर के बैटर समित पटेल ने रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौटने का फैसला किया, जिसके बाद केल्विन हैरिसन मैदान पर उतरे। समित पटेल ने रिटायर्ड आउट होने का फैसला इस वज़ह से लिया था क्योंकि अंतिम गेंद पर जीत के लिए 3 रनों की दरकार थी और हैरिसन ऐसे मौके पर समित पटेल से ज्यादा तेज दौड़ लगा सकते थे।
Talk about holding your nerve
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 5, 2022
What an end to an incredible match! #Blast22 pic.twitter.com/aA6QTlEXx6
हालांकि, इस बार भी यह आईडिया फ्लॉप साबित हुआ। दरअसल, बर्मिंघम के गेंदबाज़ की सटीक यॉर्कर पर बल्लेबाज़ अच्छा शॉट नहीं लगा सका जिसके कारण वह गेंद सर्किल से भी बाहर नहीं गई। ऐसे में नॉटिंघमशायर की टीम मुकाबला 1 रन से जीत लिया।
ये भी पढ़े: 'जब हमें उनसे रनों की जरूरत होती है वो आउट हो जाते हैं', विराट, रोहित और केएल राहुल पर भड़के कपिल देव