Sanju Samson Expresses Desire To Leave RR: आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स के खेमे से एक बड़ा झटका देने वाली खबर सामने आई है। टीम के कप्तान और पिछले कई सालों से फ्रेंचाइज़ी का चेहरा बने संजू सैमसन ने खुद को टीम से रिलीज़ या ट्रेड करने की औपचारिक मांग कर दी है। जी हां, क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसन अब राजस्थान रॉयल्स के साथ आगे नहीं खेलना चाहते।
दरअसल, आईपीएल 2025 सीज़न रॉयल्स के लिए कुछ खास नहीं रहा और इस खराब प्रदर्शन के बाद टीम के अंदर माहौल कुछ ठीक नहीं बताया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक सैमसन ने फ्रेंचाइज़ी मैनेजमेंट को साफ-साफ कह दिया है कि उन्हें या तो किसी और टीम के साथ ट्रेड किया जाए या रिलीज़ कर दिया जाए ताकि वे मिनी ऑक्शन में अपना नाम डाल सकें।
क्रिकबज की रिपोर्ट का तो ये भी कहना है कि सैमसन के परिवार की ओर से भी ये बात सार्वजनिक तौर पर कही गई है कि संजू अब राजस्थान रॉयल्स में बने नहीं रहना चाहते। अब पिछले कुछ समय से खबरें यह भी हैं कि संजू सैमसन को लेकर सबसे ज़्यादा दिलचस्पी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने दिखाई है। सीएसके ने बाकायदा सभी फ्रेंचाइज़ियों से संभावित ट्रेड को लेकर बातचीत भी की है। लेकिन दिक्कत ये है कि सीएसके अपनी पॉलिसी के चलते किसी भी प्लेयर को रिलीज़ नहीं करना चाहती, जिससे डायरेक्ट ट्रेड संभव नहीं हो पा रहा।